Facebook Video Monetization Kya Hai Paise Kamaye

Faebook Video Monetization Policy Kya hai Istemal Kaise Kare Eligibility or Criteria For Monetization
Facebook Video Monetization Kya Hai Paise Kamaye

Facebook एक बहुत ही Famous Social Network Websites है जिसके बारे में शायद ही ऐसा कोई हो जो नही जानता हो । अभी कुछ दिनों पहले Facebook ने एक नई Policy या Concept Launch किया है जिसे Facebook Video Monetization Policy नाम दिया गया है ।

इस Post में हम इस Policy से Related Query जैसे Video Monetization Policy क्या है ये कैसे काम करेगा , Requirnment और Eligibility क्या है ऐसे ही सवालो के बारे में पढ़ेंगे ।


Facebook Video Monetization Policy Kya Hai

Facebook पर Text , Images के साथ साथ बहुत सारे Videos भी Upload होते है जिनसे ना ही Users और ना ही Facebook Company को कोई फायदा होता है ।

तो Facebook ने अपनी Earning बढ़ाने  के लिए तथा और ज्यादा Users को जोड़ने के लिए एक नया तरीका अपनाया है जिसमे उन्होंने Eligible Videos पर कुछ Ad लगाये है जिससे अब कोई Video Play करेगा तो पहले Ad Show होगा जो कुछ ही Second का होगा उसके बाद Video Play होगा ।

Facebook की इसी Policy को Facebook Video Monetization Policy कहा गया है जो बिलकुल Youtube की तरह ही Work करता है और Facebook की इस Policy आने के बाद अब Youtube को टक्कर मिल सकती है



Facebook Video Monetization Policy Se Fayda

 इस Policy से Facebook के साथ साथ Users का भी फायदा है इससे Fb के Users तो बढ़ेंगे ही साथ में उनकी Earning भी बढेगी । पर सबसे ज्यादा  फायदा तो Users को मिलेगा क्योकि उन्हें भी उनके द्वारा Uploded Videos से Paise कमाने का एक अच्छा तरीका मिल गया है ।

क्योकि जो Ad Video पर दिखेगी उससे Facebook को Profit होगा और उसी Profit में से कुछ हिस्सा वो Video Uploder के साथ मतलब जो Videos को Upload करेगा उसके साथ भी Share करेगा जिससे की आपकी भी Income होगी ।

Facebook की इस Policy से Company और User दोनों को ही फायदा है ।


Facebook Monetization Policy Criteria Or Requirements

Facebook ने इस Policy में Videos को Monetize करने और उनसे Earning करने के लिए कुछ Rules बनाये है इन्ही Rules को Follow करके आप अपने Videos से Earning कर सकते है । इस Policy के कुछ Main Points है

  1. आपके पास एक Facebook Page होना चाहिए क्योकि आप सिर्फ Page पर Uploaded Videos को ही Monetize कर सकते हो ।
  2. आपके Facebook Page पर कम से कम 10000 Likes या Followers हो ।
  3. Video कम से कम 3 Minute का हो और 60 Days में 30000 Views मिले हो ।

ये Policy के कुछ Basic Rules है जो आपको Follow करने है और अगर आप इस Policy के बारे में  ज्यादा Details चाहते है तो आप Facebook की Verified लिंक Facebook Ad Breaks  भी Follow कर सकते है ।



Facebook Video monetization Ke Liye Sign Up Or Apply

Fb पर Uploaded Video से Earn करने के लिए आपको अपने Uploaded Videos को Monetize करना होगा और किसी भी Video को Monetize करने के लिए सबसे पहले आप Videos Upload करे और सबसे जरूरी Policy के Rules जरूर Follow करे क्योकि उसके बिना Adsense Activate नहीं होगा | 

और जब आप Policy के सभी Rules के लिए Eligible हो जाये तो फिर आपको Facebook की इस Link पर जाकर Video Monetize Activate करने के लिए Apply  करना होगा ।

अगर आप Eligible है तो आपका Monetization Account  Activate हो जायेगा और आपके Facebook  Page पर Uploded Videos पर Ad Show होने लग जायेंगे | 


Facebook Video MonetiZation Se Earning Kaise Kare

Facebook पर आप Video Upload करे फिर Policy के Rules को Follow करते हुए उन Videos को Monetize करना जरूरी है ।

एक बार Monetize Activate होने के बाद आपके Uploded Videos पर Facebook Ad Show करेगा जो कुछ Seconds का ही होगा और जब कोई User उस Video को देखेगा तो उसे पहले Ad Show होगा और उस Ad से Facebook और आपकी  Earning होगी ।

एक Fixed Amount Earn करने के बाद आप उस Income को अपने Bank Account में Transfer कर सकते हो ।

पहले आप सिर्फ India से बाहर Other Countries में ही Videos को Monetize कर सकते थे लेकिन अब आप Hindi Videos को भी Monetize कर सकते है ।

ये Method Youtube से Paise कमाने की तरह ही है लेकिन इसमें आप Facebook के User Base का फायदा ले सकते है ।


Facebook Video Monetization Vs Youtube

Facebook और Youtube Videos दोनों का Concept एक ही है और दोनों अपने Users के साथ Same Profit भी Share कर रहे है तो दोनों ही Better है ।

लेकिन Facebook की Video Monetization Policy India में Launch होने के बाद Youtube को Competation जरूर मिल सकता है और इससे Video Creators को जरूर फायदा होगा 

क्योकि Facebook और Youtube में Competation बढेगा तो आपके और हमारे Earning करने के Chance भी बढ़ेंगे और ज्यादा Profit मिलेगा ।


Last Words

Facebook Video Monetization Policy India में Launch होने से Video Creaters को Youtube के साथ अब Facebook पर भी Videos Upload करके Paise कमाने का एक और तरीका मिल गया है ।

जो की Online Paise कमाने का एक Best और Trusted Method साबित हो सकता है 

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.