Part Time Online Paise Kaise Kamaye 15 Ideas

Part Time Me Online Paise Kaise Kmaye Hindi , Online Earning Ideas in Extra Free Time , Ways to Earn Money Online in India , Side Job Income Ideas , India Me Ghar Baithe Paise kamane ke Tarike
Part Time Online Paise Kaise Kamaye 15 Ideas


अगर आप भी कोई Side Job Search कर रहे हो  या फिर आप Part Time या Free Time में Extra Paise Earn करना चाहते हो तो शुरुआत करने का सबसे Best और Simple Idea है Online Business

क्योकि एक तो ये अभी Trending Business है और फिर आप इसमें अपने Time Table के According या जब भी कभी Free Time हो तब काम कर सकते हो इसमें Time की कोई Boundation नही होती है । आप Online Work में अपने मर्ज़ी से काम करो चाहो तो 15 Min दो या फिर Full Day । इससे कोई फर्क नही पड़ता क्योकि ये आप पर Depend करता है आप कितना Time दे सकते है।

Online Job करना तो आसान है लेकिन शुरुआत करना थोडा सा मुश्किल क्योकि सही Idea नही मिलता मगर आप एक बार किसी सही Idea पर शुरू कर दो तो आप इसमें ज्यादा Paise कमा सकते है । आप शुरुआत के लिए अभी जिस Field में काम कर रहे है उसी Field में भी Online भी काम कर सकते हो या फिर कोई आपकी Hobby से भी ।

अगर फिर भी कोई Idea नही मिलता है  तो आप इस Post में दिए गए Part Time Me Extra Paise Kmane के Best Ideas में से किसी से भी शुरुआत कर सकते हो ।

Part Time Me Online Paise Kmane Ke Best Tarike

Extra Time में Online Paise कमाने के Many Ideas है जिनसे आप Earning कर सकते हो पर उन सभी Ideas में ऐसे ज्यादा है  जिनमें आपको Time ज्यादा देना होता है ।

 कुछ ही ऐसे तरीके है जो Part Time में Paise कमाने के लिये Best है आप इन तरीको से ज्यादा Earning तो  नही कर सकते लेकिन Daily के लायक आपकी Extra Income हो जाती है ।

इस Post में ऐसे ही कुछ तरिके दिए गए है जिनसे आप अपने घर से Online Extra Income करने की शुरुआत कर सकते हो ।


1  Micro Task Website Online

Micro Task कुछ ऐसे काम होते है जिनमे आपको Short Job करनी होती है जैसे किसी का  Facebook Page like करना , किसी Post का Review करना , किसी Website को Visit करना या Online Survey करना , Videos देखना ।

ऐसे Small Jobs Task के  लिए आप SwagBucks , Mturk , Fiver जैसी Website पर देख सकते है । 

Swagbucks पर आपको Video Watch , Survey Complete , Online Search , Shopping , Refer Friend और Games खेलने के Points मिलते है । जिन्हें आप Freecharge Gift Card या Paypal में Redeem कर सकते हो ।


2   Online Quiz App

आप अपने Mobile से Online Quiz App पर कुछ आसान सवालो के जवाब देकर भी Extra Paise कमा सकते हो । जिसमे आपको General Knowledge से Related सवालो के जवाब देने होते है और अगर आप सही जवाब देते हो तो आप Lakho rs जीत सकते हो 


Online Survey

Online Survey घर बैठे Paise कमाने का सबसे Best तरीका है जिसमे आप कुछ Website पर Register करते हो और Survey Complete करते हो ।

 किसी भी Survey Complete करने में आपको सिर्फ 15-20 Min लगते है और आप Daily के 100 rs तक कमा सकते हो या और भी ज्यादा ।


Online Shopping

अगर आपको Online Shopping करना अच्छा लगता है तो ये Method आपके लिए है आप Shopping करके भी Extra Paise कमा सकते हो । इसमें आपको Best Deals और Discounted Prooducts का ध्यान रखना होता है ।

 जब भी कोई अच्छी Deals आये या Discount rate पर Products मिले तो उन्हें Purchase कर लो बाद में  अपने Friends या Relatives को Sale कर दो । इससे आप अच्छी Income Generate कर सकते हो । 

आप इसमें Extra Discount के लिए  Cash Karo का भी Use कर सकते हो । जिससे आपकी Extra Saving हो जायेगी । ज्यादा Details के लिए आप मेरी Post Online Shopping से Paise kaise कमाये पढ़े ।


Start A Blog

Blog आज के Time में Paise कमाने का सबसे अच्छा Medium बन गया है और ये Passive Income का सबसे Best तरीका भी है । 

ये वो Method है जो Youth के बीच सबसे ज्यादा Popular है इसके बारे में ज्यादा Details के लिए  आप Google पर Search कर सकते है ।

वैसे Blog कोई एक Website ही होती है जिस पर हम किसी Topic पर लिखते है या अपने Experience Share करते है इस Method को Blogging कहा जाता है ।


6 Youtube Channel

आप Youtube पर भी Videos Upload करके भी Online Paise कमा सकते हो लेकिन  उसके लिए आपको अच्छे  Videos बनाने आने चाहिये ।

आप किसी भी Topic पर जैसे Funny Videos , Study Related या Product Review या Movie पर Videos बना सकते हो ।


7   Free Lance Work Online

आप घर बैठे Freelancing के जरिये भी Paise कमा सकते है । इसमें आपको Online Websites जैसे Odesk , Freelance , Fiver etc पर Task या Project दिए जाते है ।

आपको ये Project कम्पलीट करने पर Paise मिलते है ये Task Website Design से लेकर Survey और Marketing related या Graphics कुछ भी आपके Field से भी हो सकते है । जिन्हें आप Easily Complete कर सकते हो ।


8  Sell Photos Online

अगर आपको घूमने का शौक है तो आप अपनी ली गयी Photos से भी Paise कमा सकते हो क्योकी ऐसी कई Websites है जिस पर Photos को Sell कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपकी Photos अच्छी Quality और नई होनी चाहिये ।


9 Manage Social Media

ऐसी कई Company और Firms या Shopping Websites है  जो Social Media Account Manage करने के लिए Hire करती है और आपको सिर्फ उनके Facebook Pages , Youtube Channel या Twitter Account Manage करने होते है जिन्हें आप अपने Ghar से कर सकते है ।


10  Online Tution

अगर आप Study में अच्छे हो तो आप Online Tuition भी ले सकते हो । Online Tutor जैसे कुछ Website आपको Online Class लेने के लिए Pay करती है । जिसमे आप अपने Subject के According क्लास ले सकते हो । इसमें आपको Payment अच्छा मिल जाता है ।


11 Sell Old और Unwanted Items Online

ये कोई खास Method तो नही है लेकिन Try किया जा सकता है । हमारे पास ऐसे कुछ सामान होते है जो काम नही आते । आप उन्हें भी Online Sell करके Paise कमा सकते हो ।


12   FreeLance Writer

अगर आप Writing में अच्छे हो तो आप Freelance Writer बन सकते हो । इसमे आपको किसी Topic पर लिखना होता है जिसके बारे में आपको अच्छी Knowledge होनी चाहिये ।

आप Free Time में किसी Website या Content Company के लिए लिख सकते हो या Local News Paper के लिए भी । आपको ये जॉब Freelance Website जैसे Odesk या Fiverr पर मिल जायेगी या आप किसी Website के लिए भी Online लिख सकते  हो ।


13  Affiliate Marketing

आप Online Shopping Website की मदद से भी Paise कमा सकते हो । इसमें आपको उनके Products के लिंक Social Media पर शेयर करने होते है और जब कोई कुछ Purchase करता है तो आपको उसका Commission मिलता है जो 4 से 10 % तक हो सकता है ।


14  Refer एंड Earn या MLM

इसे हम Multi Level Marketing भी कह सकते है जो आज के Time में एक सबसे बड़ा Business है । जितनी भी अच्छी और Branded Company है वो इस अपने Users बढ़ाने के लिये इस Method का Use करती है।

तो आप अगर Network Marketing में अच्छे हो या Friend Circle बड़ा है तो आपको ये Method जरूर Try करना चाहिये । आप इस Method के जरिये Android Apps या Website के link Social Media पर Share करके भी Paise कमा सकते हो ।


15  Facebook और Twitter

अगर आप Social Media पर Active रहते है और आपके काफी Followers है तो भी आप अच्छी Earning कर सकते हो । कुछ ऐसे Websites है जो आपको एक Link Share करने के Daily के 1000 rs या ज्यादा भी दे सकते है पर आपके Followers ज्यादा होने चाहिये ।

आप Facebook Pages Sell करके या उन पर Affiliate Marketing के जरिये भी Paise कमा सकते है ।


[[ अगर आप के पास कोई ऐसा Facebook Page या Twitter Account या फिर Fb Account या कोई Facebook Groups हो जिसके Followers की संख्या ज्यादा हो और आप उसे Sell करना चाहते हो या फिर उससे Paise कमाना चाहते हो तो आप हमे Contact कर सकते हो । ]]

ऊपर दिए गए 15 Best तरीको  में से कोई भी Idea को इस्तेमाल करके आप  Part Time में Online Extra पैसे कमाने की शुरआत कर सकते हो और आपको इसमें किसी Investment की जरूरत नही है ।

और अगर फिर भी कोई Problem आती  है या कुछ Query है तो आप हमे Contact कर सकते है ।

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.