Valued Opinion Survey Review | क्या है Paise कैसे कमाए

Valued Opinion Survey Review Hindi | Part Time Online Survey Jobs | Survey Karke Paise Kaise Kamaye | Payment Proof | Part Time Student Jobs Home
Valued Opinion Survey Review | क्या है Paise कैसे कमाए

Valued Opinion उन कुछ Survey Websites में से है जो आपको Survey Jobs Offer करती है और आप इस पर Part Time में काम करके Paise कमा सकते है मेने भी कुछ पैसे कमाए है जिसके बारे में हम आगे इस Post में बात करेंगे 

सबसे पहले तो आपको ये जानना जरूरी है की Survey Jobs क्या होती है और कैसे काम करती है जिसके बारे में आप हमारी Online Survey Jobs वाली Post पर पढ़ सकते है वहां पर आपको इसके बारे में पूरी  Details मिल जायेगी ।

इसके बाद आप Best Survey Websites वाली Post भी जरूर देख ले ताकि आप को पता चल जाए की इस तरह के Survey Work सच में होते है बहुत से लोग इन पर काम कर रहे है और Paise भी कमा रहे है अब वो कर सकते है तो आप भी यहां काम करके Paise कमा सकते है आपको इनके सभी Payment Proof भी मिल जायेंगे ।

Valued Opinion भी ऐसा ही एक Portal है जो आपको Survey Jobs Offer करता है अब ये Website कितनी Trusted है आपको सच में Payment करती भी है या नहीं आपको इसे Join करना चाहिए या नही और आप इससे Paise कैसे कमा सकते है इन सब सवालो के बारे में आज हम इस Post में पढ़ेंगे ।

Valued Opinion Review क्या है Paise कैसे कमाए

मेने अब तक कई Survey Websites पर काम किया है जिनमे से कुछ पर मेने Paise कमाए है तो कुछ पर Time खराब भी हुआ है उन सब के  बारे में आपको इस Blog पर बताता रहता हूं जिससे आप उन्हीं Sites को Join करे जिससे सच में Earning हो।

अब तक ऐसी जितनी भी Sites मेने आपको बताई हैं उन सभी पर लगभग एक जैसे ही Survey Work आते है सब में इतना सा फर्क होता है की किसी पर आपको Paise ज्यादा मिलते है किसी पर कम और किसी किसी पर तो आपको पैसे मिलते भी नही है आपका Time Waste होता है 

लेकिन आप परेशान मत हो में सिर्फ उन Sites के बारे में बताता हूं जिनसे मेने कोई Payment लिया होता है ताकि आप भी Earning कर सको और जो Sites Fake होती है उनके बारे में हम बात नही करते है 

ऐसी ही एक Site है Valued Opinion जो मेने नई Join की थी और उससे अब तक 800 रुपए का Payment ले लिया है जो मेरे Account में आ गए है और अब भी काम कर रहा हूं जिसको इसका Payment Proof चाहिए वो Facebook Page पर देख सकता है 

आप इस पर विश्वास कर सकते है ये बिल्कुल Opinion Word की तरह काम करती है इसमें भी शुरुआत में ना के बराबर सर्वे आते है इसलिए थोड़ा Time लग जाता है Payment लेने में पर आप इस पर Trust कर सकते है आइए अब इसके बारे में Details से बात करते है 

Valued Opinion Kya Hai

ये एक Online Portal है जो आपको Survey Jobs Offer करता है जिसमे आपको Daily Life के कुछ आसान सवालों के जवाब देने होते है जैसे आपके पास कोनसा Mobile Phone है आपका Account कौनसे बैंक में है आपके पास कौनसी Car है आप Shopping कहां से करते है 

ऐसे ही कई सवाल होते है जो आपसे यहां पर पूछे जाते है जब आप इनके जवाब देते है तो आपको इसके बदले में कुछ Points मिलते है जो आपके Account में आ जाते है फिर बाद में आप उन Points का इस्तेमाल करके Paise , Recharge या Gift Voucher से Redeem कर सकते हो ।

Kaise Kam Krti Hai

ये भी दूसरी सभी Survey Websites की तरह ही काम करती है जिसमे सबसे पहले आपको इस पर एक Account बनाना होता है फिर अपना Profile बनाकर Survey Jobs करने होते है जब आप इन Jobs को पूरा करते है तो आपको कुछ Points मिलते है जिन्हे आप बाद में किसी Gift में Redeem कर सकते है 

यहां पर से Points को Redeem करने के लिए आपके पास कम से कम 400 Points होने चाहिए तभी आप यहां से Flipkart और Amazon जैसी Shopping Websites के Gift Voucher ले पाएंगे जो Points की Equal Amount होंगे।

मतलब की आप 400 Points के बदले में 400 रुपये तक का Voucher यहां से Free में ले सकते हो और उससे Shopping कर सकते हो ये काम आप कही से भी चाहे Ghar हो या फिर कही बाहर कही से भी Mobile या Computer किसी से भी Complete कर सकते है और आसानी से Paise कमा सकते हो ।

Kaise Join Kare

इस पर अपना Account बनाने के लिए आप नीचे बताए गए Steps को Follow कर सकते है 
  • सबसे पहले तो Valued Opinion की Website पर जाए और Sign Up पर Click करे ।
  • इसके बाद अपनी Details भरे और Register करे 
  • हो सके तो अपना Profile किसी महिला के नाम से बनाए जिसकी Age 30+ हो और Metro City से हो , Self Employed और अच्छी Salary हो।
  • जब आपका Account बन जाए तो आप Login करे और सबसे पहले Profile जरूर Complete करे क्योंकि इससे ही आपको ज्यादा सर्वे मिलते है 
  • अपने Profile में थोड़ी अच्छी Details भरे जैसे की आप Rich हो आपके पास महंगा Mobile, Car और सब सुविधा है इससे आपको ज्यादा Points वाले सर्वे मिलेंगे ।
  • अब जब आपका Profile पूरा गया है तो आप Survey आने का Wait करे और जब कोई Job आएगा तो आपको पता चल जायेगा 
  • आपको सभी Survey आपके Email id पर मिलते है और आप वहां से ही उन्हें Complete कर सकते है 
  • शुरू में आपको बहुत कम Survey Jobs मिलते है लेकिन धीरे धीरे इनकी संख्या बढ़ जाती है तो आप काम करना बंद ना करे 
  • ये भी हो सकता है की आप इन Survey Jobs से कई बार बाहर हो जाओ या Disqualified हो जाओ तो ऐसा होता रहता है आपको काम करते रहना है 
  • अगर आपको इन Jobs को करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमे Facebook पर Contact कर सकते है

Paise Kaise Kamaye

यहां पर आपको जो भी Survey Work मिलता है वो आपकी Email id पर आ जाता है अब आपको उसे Complete करना होता है जिसे आप उस Link पर Click करके कर सकते है उसमे कुछ Question होते है जिसका जवाब आपको देना होता है 

जब आप उसे पूरा कर लेते है तो आपको उसके बदले कुछ Points मिलते है जो आपके Account में आ जाते है फिर जब आपके पास यहां Min Points हो जाते है जो की 400 के आस पास है तो आप यहां से कोई भी Gift Card ले सकते है जिससे आप Free Shopping कर सकते है 

जब आप यहां पर सर्वे करना शुरू करते है तो आपको कुछ badges मिलते है जो की अलग अलग Level पर अलग अलग होते है और उसके अनुसार ही आपकी Earning होती है

शुरू में आपके पास Bronze level होता है जिसमे आपके बहुत कम ही सर्वे आते है और उनके Points भी ज्यादा नहीं होते अधिकतर तो सिर्फ Profile को भरने के सर्वे आते है जो की ये सिर्फ ये देखने के लिए होता है की आप Fake तो नही हो और सही से काम करोगे या नही ।

तो ऐसे में आपको Account Delete नही करना है बल्कि उन सर्वे को Fill करना है चाहे आपको कुछ Points मिले या नही अब ऐसे सर्वे के बीच में कुछ अच्छे सर्वे भी आयेंगे जिसके आपको Points मिलेंगे और जब आप ऐसे 4 - 5 सर्वे कर लेंगे तो आपको पहला Payment मिल जायेगा 

फिर जब आप पहला Payment ले लेते है तो उसके बाद आपको Silver Badges मिल जाता है और तब ज्यादा सर्वे आना शुरू हो जाता है उसके बाद Gold और Diamond Badges है जिस पर आपको और भी ज्यादा सर्वे आते है जिनके Points भी ज्यादा होते है 

फिर सबसे last वाला Badge Platinum होता है उस पर सबसे ज्यादा Points वाले सर्वे आते है जिसमे आपको एक सर्वे के लिए 500 रुपए तक मिल जाते है और वो भी बहुत कम Time में । लेकिन यहां तक पहुंचने में थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी 

अब यहां से Paise तो कमाए जा सकते है पर उसके लिए आपको थोड़ा Time जरूर लगेगा और एक बार यदि आपका Profile Review सही हो गया तो उसके बाद आपके पास बहुत सर्वे आयेंगे जिससे आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे 

My Experience

इस Website पर मेने जून 2023 में Register किया था और दिसंबर तक तो मेरे Account में सिर्फ 350 रुपए के ही सर्वे आए थे जो की बहुत कम है इसके बाद जनवरी में मेने यहां से पहला Payment लिया था जो की 400 रुपए का था 

लेकिन उसके बाद मुझे Silver Badge मिला और दो महीनो में 400 रुपए के सर्वे और आ गए जो की Badge के कारण हुआ हालांकि ये अभी भी कम है पर जैसे जैसे आपका Badge बढ़ेगा वैसे वैसे यहां पर Earning भी Increse होगी तो शुरुआत में थोड़ा काम तो करना पड़ेगा ना ।

अब आप चाहो तो इसके साथ दूसरे सर्वे Sites जैसे की IndiaSpeaks  या Ipanel Online या और किसी पर भी Register कर सकते हो जो आपको सही लगे लेकिन ध्यान रहे कि जितनी ज्यादा Sites आप Join करोगे उतनी ज्यादा ही आप इनसे Paise कमा पाओगे।

अब Valued Opinion पर तो आपको थोड़ा Time लगेगा क्योंकि शुरू में तो आपके पास ज्यादातर Profile के ही सर्वे आते है जो Complete करना होता है Survey तो ना के बराबर ही आते है और जो आते है उनमें आप Qualify ही नही कर पाते तो उनका भी ज्यादा मतलब नही रहता

शुरू में यहां पर उन Survey के Points भी कम होते है और Lengthy भी होते है जो की आपका ज्यादा Time लेते है लेकिन कुछ समय बाद जब आपका यहां पर अच्छा Profile बन जाता है तो फिर आपको इससे फायदा हो जाता है और आप ज्यादा Earning कर पाते है 

इसलिए मेने इस पर काम करना बंद नही किया और अभी भी काम कर रहा हूं क्योंकि शुरुआत है इसलिए ज्यादा Jobs Offer नही होते पर अगर आप Regular रहे तो अच्छे Survey मिलने लग जाते है बाकी देखते है क्या होता है एक Payment तो लिया है आगे का क्या रहता है 

Last Words

Online Survey करके Paise कमाना एक आसान काम है और उम्मीद है की आपको ये समझ आ गया होगा की आप कैसे Valued Opinion पर कुछ Survey Jobs करके Paise कमा सकते है और इस काम को आप कभी भी कही से भी कर सकते है 

अब इसके बारे में आपको कुछ पूछना हो या कुछ जानना हो या आपको इस काम में  कोई समस्या आ रही हो तो आप नीचे Comment कर सकते है या फिर हमे Facebook पर Contact कर सकते है  

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.