Instagram से पैसे कैसे कमाए बेहतरीन तरीके

InstaGram Kya H | Insta Reels Paise Kaise Kamaye | Instagram Shorts Kaise Banaye | Insta Videos Viral Kaise Kare | Instagram Profile Monetization

9 min read
Instagram Se Paise kaise kamaye Best Ideas
Instagram अभी सबसे Best Social Media Platform में से एक है जिसका इस्तेमाल Chatting करने और Photo शेयर करने के अलावा Online पैसे कमाने के लिए भी किया जा रहा है 

बहुत से Celebraty और Film Star तो इससे पहले से ही पैसे कमा ही रहे थे पर अब दूसरे लोग भी इससे पैसे कमाने लग गए है आपने Priya Prakash का नाम तो सुना ही होगा जो अपनी एक Aankh मारने वाले Video से बहुत Popular हुई थी 

उसने भी Instagram पर अपने Viral Video से Followers बढ़ाए और फिर पैसे भी कमाए और ऐसा भी सुना था की उसने किसी Brand की कोई एक Post करने के लिए 8 Lakh रुपए लिए थे ऐसे ही विराट कोहली भी है वो इससे ज्यादा Charge करते है किसी एक Post के ।

ऐसे और भी कई Bollywood और Hollywood Celebrity है जो Instagram पर लगातार Active बने रहते है और Followers बढ़ाकर  किसी Post और Promotion के लिए Paise Charge करते है और वो भी लाखों रूपये ।

इनके अलावा अब दूसरे लोग भी पैसे कमाने लग गए है आपने देखा भी होगा की अभी बहुत से नए Influencer आ गए है जिनमे लड़किया ज्यादा है जो की Dance, Prank और Double Meaning Jokes Types के Videos बनाते है वो इसलिए ताकि जल्दी Viral हो जाए और उनकी भी Earnings हो सके ।

अब अगर आप भी Instagram का इस्तेमाल करते है और पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारी इस Post को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इसमें में आपको बताऊंगा की Instagram क्या होता है और आप इससे Online Paise कमा सकते है आइए अब Post शुरु करते है 

InstaGram से पैसे कैसे कमाए बेहतरीन तरीके

Instagram पर कब Reels और Videos देखते देखते Time निकल जाता है पता भी नहीं चलता इसलिए अभी पैसे कमाने के लिए ये एक Best PlatForm हो सकता है बस आपको Shorts बनाने या फिर Photos लेना आना चाहिए 

इसमें आप खुद की Photos ले सकते है या Travelling की Photos शेयर कर सकते है या Body Building या ऐसा कोई भी काम जिसमे आप Photos ले सकते हो या Shorts बना सकते हो और वो भी Better Quality की हो जो आपके Work को बताती हो ।

तो आपको InstaGram पर जरूर Sign Up करना चाहिए क्योकि इसके इस्तेमाल से आप भी एक Social Celebrity बन सकते हो और अपने लिए Passive Income का Source बना सकते हो ।

InstaGram पर Account कैसे बनाए

InstGram पर भी आप दूसरे किसी भी Social Media की तरह से ही Account बना सकते है बस आपको नीचे बताए Steps को Follow करना है 
  • सबसे पहले तो Instagram की Website पर जाकर Sign Up पर Click करे ।
  • फिर इसके बाद पूछी गई Details को सही सही भरे 
  • अब Account में Login करे और अपना Profile Complete करे इसमें Photos डाले ।
  • इसके बाद Friends को जोड़े या किसी को Follow करना शुरू करे यार दोस्तों को Request भेजे।
  • इसमें आप अपने Facebook Account से भी Sign Up कर सकते है और उसे अपने InstaGram Account से Attach कर सकते हो और दोनों साथ में इस्तेमाल कर सकते हो ।

InstaGram पर Followers कैसे बढ़ाए

जब आपका Instagram Account बन जाये तो अब आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा Followers की संख्या बढ़ानी है क्योंकि जितने ज्यादा Followers होंगे उतनी ही ज्यादा आपकी Earning होती है ।

अब Followers की संख्या बढ़ाने का एक ही तरीका है कि आप अपने  Instagram Account पर लगातार Active रहे और लगातार Photos और Videos Post करते रहे हमेशा ऐसा Content डाले जो Trend में हो और Viral हो सके ।

अब ये Photos किसी भी फील्ड जैसे Funny jokes या Travelling या Famous Places या Food से Related हो सकती है आप इस पर  Funny Memes भी शेयर कर सकते है लेकिन ये काम आपको हर रोज करना होगा  जिससे आपके Followers बढ़ेंगे।

इसके अलावा आप दूसरे Users को Follow करके भी Followers बढ़ा सकते है और फिर जब आपके पास followers की संख्या 5000 या उससे ज्यादा हो जाये तो आप नीचे दिए गए Methods का इस्तेमाल करके Paise कमा सकते है ।

InstaGram से पैसे कमाने के तरीके 

अपने InstaGram Account से Paise तभी कमाए जा सकता है जब आपके पास Followers की संख्या बहुत ज्यादा हो लेकिन अगर आपके 5000 के आस पास भी Followers है तो भी आप कुछ Methods का इस्तेमाल करके Paise कमा सकते है इसके लिए जो Best है वो है

Account Monetization 

हर किसी Sites की एक Monetization Policy होती है जिसमें एक Target पूरा होने पर आपका Account Monetize हो जाता है और आपको उस Site से पैसे मिलने लग जाते है ये सबसे आसान तरीका होता है पैसे कमाने का ।

Facebook, Youtube भी इसी Concept का इस्तेमाल करते है ऐसे ही आप InstaGram Avcount को भी Monetize कर सकते है और पैसे कमा सकते है हालांकि इसके कुछ Rules होते है जो आपको Site पर दिख जाएंगे 

Affiliate Marketing 

Affiliate Marketing में आप किसी भी Social Media जैसे कि Facebook, Whatsapp, TeleGram पर Viral Products के Link शेयर करके उससे Paise कमा सकते है ।

इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती बस ऐसे Products चाहिए होते है जो कि Famous हो और लोग उन्हें खरीदना पसंद करते है या फिर  वो Products आपके Profile और Content से Related हो अब ऐसे Product का लिंक तैयार करना है और अपने Profile पर Share करना

अब ये Link कैसे बनाते है और इसमें आपको कितना फायदा मिल सकता है इसके बारे में आप हमारी पोस्ट Affiliate Marketing पर जाकर पढ़ सकते है अब जब कोई आपके Link से कुछ खरीदता है तो आपको Commission मिलता है 

ऐसे ही आप अपने InstaGram Account पर किसी भी Product का Affiliate Link Share कर सकते है 

Refer And Earn 

Paise कमाने का ये सबसे आसान तरीका है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है इसमें आप अपने Friends या फिर Followers को कुछ ऐसी Website पर Sign Up करवाना होता है जिससे आपको पैसे मिलते है

ये वो Sites होती है जो आपको अपने Friends को Refer करने पर Paise देती है और ऐसी कई Websites है  Swagbucks, Paytm , SnapDeal और IndiaSpeak या Cashkaro भी ऐसी कुछ Sites है आप Android Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Sponsored Link 

आप अपने Account पर किसी दूसरे के Link भी Share कर सकते है और इसके लिए Charge कर सकते है इसमें आप किसी Brand का promotion कर सकते है या फिर किसी Blog की link शेयर कर सकते है या किसी Company का Promotion भी कर सकते है 

हर Promotion का आपको पैसे मिलते है इसके लिए आप 1000 Rs Per Post या ज्यादा भी charge कर सकते है जो कि आपके Account पर Depend करता है की आपके पास कितने Followers है उसी के हिसाब से आपको Payment मिलती है 

Photo बेच कर

अगर आप PhotoGraphy में अच्छे हो तो आप अपनी Photos को भी Online बेचकर Paise कमा सकते हो । अब ऐसी कई Website है जो Original Photos के लिए आपको Paise देती है  जिस पर आप अपनी Photos Sell कर सकते हो या फिर कुछ लोग InstaGram से आपकी Photos भी खरीद सकते है ।

इसके लिए आपके पास अच्छी Quality का Camera होना चाहिए और आपको Photos लेना भी आना चाहिए अब ये Photos किसी Famous जगह की या WildLife हो सकती है 

Marketing करके

आप अपने Instagram Account का उपयोग Marketing के लिए भी कर सकते है मतलब इसमें आप खुद के Product बेच सकते है या फिर किसी का Brand Promote कर सकते है ये काम Local बाजार के हिसाब से होता है 

जैस आपका Beauty Parlour है तो आप इस पर अपनी Services बेच सकते है और मेकअप Yricks के बारे में बता सकते है जो को आपके आस पास के लोगों तक जल्दी ओर आसानी से पहुंच जाएगा 

Skills बेच कर

आप इस पर अपनी कोई Skills भी बेच सकते है जैसे कि आपको Video बनाना आता है या उनकी Editing आती है या Website बनाना आता हो या फिर Dance करना या PhotoShoot या Singing या खाना बनाना आप किसी भी Skills में अच्छे हो आप उन सबके बारे में बता सकते हो 

अब इससे जिसको भी आपकी जरूरत होगी वो आप तक पहुंच जाएगा और आपको Business मिलेगा ऐसे किसी को में जानता हूं जिसने मेहंदी से पैसे कमाए किसी ने Events Management से आप भी ऐसा कुछ कर सकते है 

Blog पर Traffic भेज कर

आप अपने Blog पर Traffic भेजकर Adsense से Paise कमा सकते है या फिर किसी दूसरे के Blog पर Traffic भेज सकते है और इसके लिए Charge कर सकते है आप अपने Account पर इस Website को भी Share कर सकते हो ।

कई लोग इसके लिए आपको 5000 रुपए तक दे देते है बस आपके पास Followers होने चाहिए अब अगर आपने 10 Blogs भी पकड़ लिए तो आपको महीने के 10 हजार रुपए तक तो आराम से मिल जाएंगे जो आपके काम पर भी Depend करेगा ।

InstaGram Account को बेच कर

अगर आप के पास अच्छे Followers है तो आप अपना Instagram Account बेच भी सकते हो इससे आपको Payment भी बढ़िया मिल जाएगा Account  बेचने के  लिए आप Fb Groups पर Contact कर सकते है या फिर हमें Message कर सकते है 

InstAGram से कितने पैसे कमा सकते है 

अब आप अपने Instagram Account से कितने Paise कमा पाते हो ये तो आपकी मेंहनत और Followers की संख्या पर Depend करता है अगर Followers की संख्या ज्यादा है और आप ऊपर वाले Methods का सही तरीके से इस्तेमाल करते हो तो आप Lakho रुपए हर महीने भी आसानी से कमा सकते है

और बहुत से लोग कमा भी रहे है कुछ तो ऐसे भी लोग है जो एक Post शेयर करने की ही Lakho रूपये Charge करते है और Month में 10 Lakh से ज्यादा Earn करते है तो अब आप सोच लो की आप कितना कमा सकते है ।

आपकी Income आपके Followers की संख्या और आपके द्वारा काम में लिए जाने वाले तरीके पर Depend करती है 

Last Words 

Instagram पर पैसे कमाना Facebook से Paise कमाने से ज्यादा आसान है क्योंकि यहां आप जल्दी ही Viral हो जाते है और अगर आपके पास Engaging Followers हो गए तो यकीन मानिए आप Lakho रूपये तो सिर्फ Link Share करके ही कमा लेंगे । 

इसके अलावा Sponsered Post और Affiliate Marketing से  आपकी कितनी Earning होगी इसका तो आप अंदाजा ही नहीं लगा सकते बस आपको Shorts या Reels बनाना आना चाहिए तभी आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ पाएंगे ।

अब अगर आपको ये काम आता है तो मेरी Advise यही है की आप को जरूर Try करना चाहिए अब इसके बारे कुछ और जानना हो या कुछ पूछना हो तो आप नीचे Comment कर सकते है या फिर हमें फेसबुक पर Message कर सकते है 

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© 2025PaisaBlog. All rights reserved.