SwagBucks Review Kya Hai Paise Kaise Kamaye India

Swagbucks India Review Kya hai Swagbucks app se Paise kaise Kamaye India Hindi
SwagBucks Review Kya Hai Paise Kaise Kamaye India

SwagBucks एक तरह का Search Engine है जो की हमें Online कुछ Search करने पर Points देता है और इन Points का इस्तेमाल करके आप Gift Vouchers खरीद सकते है मतलब की आप इसकी मदद से Online कुछ भी Search करके Paise कमा सकते है ।

जब से हमने Internet का इस्तेमाल करना शुरू किया है तब से हम सबने Google का नाम जरुर सुना है क्योकि हमे Online कुछ भी Search करना हो तो सबसे पहले Google ही याद आता है और Google जैसी Websites को हम Search Engine कहते है 

ये हमे Online कुछ भी Search करने में Help करती है और जब कोई इसका इस्तेमाल करता है तब Google को इससे Paise मिलते है जितना ज्यादा हम इसका इस्तेमाल करते है उतनी ही ज्यादा Google हमसे कमाई भी करता है 

आज बहुत ही कम ऐसे लोग होंगे जो की Google का Use नही करते होंगे तो सोचो Google इससे कितने पैसे कमाती होगी .....????

ऐसे ही कई और भी दुसरे Search Engine है जैसे की Bing , Yahoo वो भी ऐसे ही पैसे कमाते है और अपनी कमाई अपने पास ही रखते है पर कुछ Search Engine ऐसे भी है जो अपनी कमाई का कुछ %  भाग Users के साथ भी Share करते है या यूं कहूं की कमाई का कुछ हिस्सा हमें भी दिया जाता है

मतलब की अगर हम Google की जगह ऐसे किसी Search Engine का इस्तेमाल करे तो हम उससे Online Earn कर सकते है और वो भी सिर्फ Online Search करने जैसे काम से जो की हम रोज़ Google में करते रहते है 

इसके लिए आपको बस इतना सा काम करना है की Google की जगह कोई दूसरा Search Engine जो की में आपको बताऊंगा उसको काम में लेना है और उसका वैसे ही इस्तेमाल करना है जैसे की हम Google का करते है इससे आपको Points मिलते रहेंगे ।

ये है SwagBucks। अब ये काम कैसे करता है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है और इससे पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में हम आगे बात करेंगे ।

SwagBucks Review Paise Kaise Kamaye

वैसे तो ऐसी कई Websites और भी है जो कुछ Search करने पर या उनका इस्तेमाल करने पर आपको Points देती है या फिर आपको Pay करती है पर उन सब में से जो ज्यादा Famous और Genuine है वो है SwagBucks

India से बाहर ये Site बहुत ही Famous है और ऐसे बहुत से लोग है जो की इसका इस्तेमाल कर रहे है और Paise भी Earn कर रहे है पर अभी ये India में उतनी ज्यादा Popular नही है और ना ही India वालो को उतने ज्यादा Offers मिलते है पर आप इसका इस्तेमाल करके थोड़ा बहुत तो Earn कर सकते हो ।

इसके लिए आपको बस इतना सा काम करना है की जब भी कोई Details या और कुछ भी Search करना हो तो आप SwagBucks का ही Use करे Google का नही इससे आपको Points मिलते रहेंगे जो की आपके Account में Add हो जायेंगे ।

Search करने के आलावा आप यहा पर और भी कई तरह के Task जैसे की Online Survey , Video watch, Online Shopping  आदि के जरिए भी Extra Points कमा सकते है पर ये सब भी India वालो के लिए नही है 

जिससे की आप यहा से और भी ज्यादा Paise कमा सकते हो । इसका इस्तेमाल आप Online Website पर कर सकते हो या फिर इसकी Android App को भी Download कर सकते हो 

[ अगर आप India से है तो आप Swagbucks को Join न करे क्योकि ये Website India वालो के लिए Time Waste है जो आपको Pay तो करती है लेकिन आप इस पर ज्यादा Paise नहीं कमा पाओगे और आपका सिर्फ Time Waste  ही होगा तो Join न करे तो बेहतर है......... । ]

SwagBucks Kya  Hai 

Swagbucks एक तरह का Search Engine है जैसे की Google है और इस पर हम Online कुछ भी जैसे Website, Photos , Videos या और कोई Information को Search करके पैसे कमा सकते है ये आपको Google की तरह Use करना होता है ।

ये Website आपको Online Search करने पर कुछ Points देती है जिन्हे SwagBucks कहते है आप इनका इस्तेमाल करके Shopping  Voucher खरीद सकते है या फिर आप इन SwagBucks को PayPal के जरिये भी ले सकते है ।

Online Search करने के अलावा यहां पर और भी कुछ Micro Task होते है जैसे की Video देखना , Online Survey , Poll और इनसे भी आप कुछ ज्यादा SwagBucks कमा सकते हो जिन्हे आप बाद में Paise में Redeem कर सकते हो ।

आप इसका इस्तेमाल Website पर या फिर Android App दोनों की तरह से कर सकते हो ।

SignUp Kaise kare

SwagBucks से Paise कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको इस पर अपना एक Account बनाना होगा और उसके लिए इस Website को Join करना होगा । इसे Join करने के लिए आप नीचे बताए तरीके को Follow कर सकते है 

  1. सबसे पहले Swagbuck की Site पर जाए और Signup पर Click करे 
  2. फिर Sign Up पेज Open होगा वहा आप पूछी गई Details भर दे ।
  3. अपनी Details भरने के बाद आपका Account बन जायेगा 
  4. उसके बाद आप Login कर ले और इस्तेमाल करना शुरू करे ।
  5. आप इसकी Android App भी Download कर सकते हो 

Kaise Use kare

इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इस पर अपना एक Account बनाना होगा जिसका Process मेने आपको उपर बता दिया है उसके बाद आपको उसमे Login करना है 

जब आप SwagBucks में Login करोगे तो आपको वहां कुछ Micro Task जैसे की Online Survey, Videos और Polls दिखाई देंगे जिसे आप चाहो तो Complete कर सकते हो पर मेरी नजर में तो वो सब बेकार है इनके अलावा आप वहा पर Search and Earn का Option नज़र आयेगा जिस पर आपको Click करना होगा ।

अब जो Page आपको दिखाई दे रहा है इसे आप अपने Bookmark में Save कर लो या Google की जगह इसे लिख लो और अब जब भी कुछ भी Search करना हो तो इसे ही Use करे इससे आपको Points मिलते जायेंगे जिन्हें आप बाद में Redeem कर सकते हो ।

आप चाहे तो ज्यादा Points कमाने के लिए Micro Task भी कर सकते है पर मुझे तो वो Time Wasted लगते है इसलिए मेने तो आज तक कभी नहीं किए बाकी आप के उपर है ।

Paise Kaise kamaye 


Swagbucks Se Paise Kaise Kmaye

मेने इससे 500 रुपए का एक Flipkart Gift Voucher लिया हुआ है जिसका Proof उपर Posted है पर फिलहाल अभी में इसका इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं क्योंकि ये मुझे Time Wasting ज्यादा लगा पर आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकते है और Paise भी Earn कर सकते है 

इससे Paise कमाने के लिए आपको इसका Use Google की तरह करना होगा जैसे की जब आपको कोई भी Information Search करनी होती है तो आप Google पर जाते हो पर अबकी बार आपको Swagbucks का इस्तेमाल करना है ।

इसके लिए इसे आप अपने Browser पर Set कर सकते हो उसके बाद आपका काम हो गया और अब जब भी कोई कुछ Search करेगा तो आपको SwagPoints मिलेंगे और जितनी ज्यादा बार आप इसका इस्तेमाल करोगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा 

Search करने के आलावा आप इससे आप Video देख कर , Online Survey karke , Poll karke ,  Websites पर Registration करके , और Online Shopping करके भी Paise कमा सकते हो ।

Payment Kaise le

Swagbucks Payment Proof

जब आपके Account में Min Point हो जाते है तब आप उन Points का इस्तेमाल करके कोई Gift Voucher खरीद सकते है जैसे Amazon या FlipKart या फिर आप चाहो तो  Paypal के जरिये भी Payment ले सकते हो जो की आपके Bank Account में Transfer हो जाता है 

आप यहां पर Recharge Coupon Code भी खरीद सकते हो और भी इसके आलावा बहुत से Choices है जैसे आप चाहो वैसे Payment ले सकते हो बस आपको Redeem Points पर Click करना होता है उसके बाद आपको सभी Option वहां दिख जायेंगे ।

Fake hai ya Real

अब तक जितने भी Users ने इस Websites का Use किया है उन सबके और मेरे Review के अनुसार ये एक Real Website है जो आपको सच में Payment करती है और इसके Users सिर्फ India से ही नही बल्कि Worlds में है उन सबने भी इस Website से Earning की है और अब भी बहुत से लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है ।

मेने भी इसका Use किया है और 500 रुपये का Flipkart Voucher लिया था जिसका Proof ऊपर Post किया है लेकिन अब मेने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया है क्योकि इस पर Earning बहुत कम हो गयी है और Time Waste ज्यादा होता है तो आप भी इसका इस्तेमाल न करे तो बेहतर है। 

My Experience

मेने इस Website को अपने Laptop के Default Search Engine पर Set कर रखा है जिससे जब भी कोई मेरा Laptop Use करता है तो वो उसी Page पर Search करता है जिससे मुझे Points मिलते है और वो सिर्फ में ही Redeem कर सकता हूँ ।

आप अपने Dosto या Relatives के  Laptop या Computer पर भी इसे Set कर सकते हो जिससे आपको ज्यादा फायदा होगा और हा Points आप ही Redeem कर पाओगे क्योकि इसके लिए Password चाहिये होगा जो आपके पास होगा ।

इसके आलावा आप इसका इस्तेमाल अपने Mobile पर भी कर सकते हो जिससे आपको ज्यादा Points Gain करने में Help मिलेगी और याद रखना जितने ज्यादा Points उतनी ज्यादा आपकी Earning ।

मेने लगभग 3 महीनो में SwagBucks Website और Android App का Use करके 500 रुपये का Gift Voucher लिया है  लेकिन अब मेने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया है क्योकि ये Website  India  वालो के लिए उतना काम नहीं करती है जितनी USA में करती है

इस पर Time ज्यादा Waste होता हो और और Earning बहुत कम होती है तो मेरी सलाह यही है की आप भी इस Website पर अपना Time Waste न करे बल्कि आप और दूसरे तरीको का इस्तेमाल करे।

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.